धौलपुर मनिया थाना इलाके में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेठा गांव के पास सोमवार को संतुलन बिगड़ने से एक महिला चलती हुई बाइक से सड़क पर गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगने पर महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मनिया थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है।
जानकारी के मुताबिक सुनीता पत्नी विनोद कुशवाह निवासी शमशाबाद पति के साथ रविवार को कोलरी थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर में रिश्तेदारी में किसी कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। सोमवार को महिला पति के साथ बाइक पर बैठकर वापस शमशाबाद के लिए रवाना हुई थी। आगरा- – मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेठा गांव के नजदीक बाइक पर बैठी महिला का संतुलन बिगड़ गया, जिससे महिला सड़क पर गिर गई। महिला के सिर एवं हाथ पैरों में गंभीर चोटें आई।
दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मनिया थाना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल भी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है। थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाइक पर बैठी महिला का संतुलन बिगड़ने पर सड़क पर गिरने से मौत हुई है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।