पुराना किवरली टोलनाका-आमथला के बीच हुआ हादसा
आबूरोड, 29 सितंबर (ब्यूरो); आबूरोड में गुरुवार देर शाम गणपति विसर्जन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के ऑटो के आगे अचानक गाय आने से असुंतलित होकर पलट गया। इसमें आबूरोड नगरपालिका पार्षद सुमित जोशी की पत्नी सहित 8 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों को तत्काल ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
ट्रॉमा सेंटर पीआरओ सिद्धार्थ के अनुसार दुर्घटना में आकराभट्टा, आबूरोड निवासी सुशील (27) पुत्र दयाराम, महावीर टाकीज, आबूरोड निवासी रिया सोनी (30) पत्नी मितेश सोनी, सुमन सिंघल (30) पत्नी मनीष सिंघल, ब्रह्मपुरी, आबूरोड निवासी नूतन शर्मा (50) पत्नी गोपीकृष्ण शर्मा, शोभारानी सनाढ्य (59) उमाकृष्ण, शोभा जोशी (32) पत्नी सुमित जोशी, वंश (10) पुत्र मनीष सिंघल, महावीर टाकीज के पास, आबूरोड निवासी खुशबू (32) पत्नी चिराग गर्ग एवं गांधीनगर एवं आबूरोड निवासी नरपतसिंह पुत्र केशरसिंह घायल हो गए।