20 अक्टूबर ब्यावर पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे लालपुरा के पास शुक्रवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने टैंपों को टक्कर मार दी। हादसे में टैंपों चालक नगर परिषद ब्यावर का सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद राहगिरों ने गंभीर रूप से घायल टैंपो चालक को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर चिकित्सालय प्रशासन ने शव को एकेएच मोरचरी में रखवाकर सेंदडा थाना पुलिस को सूचित किया। अस्पताल प्रशासन की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सेंदडा थाने के एएसआई बदरूद्दीन ने परिजनों की और से दी गई तहरीर के आधार पर पंचनामा तैयार करवाकर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द की। जानकारी के अनुसार बर निवासी राकेश पुत्र मोतीलाल ब्यावर नगर परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। बर में चल रहे किसी धार्मिक कार्यक्रम में किसी सामान की आवश्यकता होने पर राकेश शुक्रवार सुबह टैंपो लेकर ब्यावर आया था और ब्यावर से सामान लेकर पुन: बर की और जा रहा था। इस दौरान लालपुरा पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन ने टैंपों को टक्कर मार दी। हादसे में टैंपों चालक की मौत हो गई।
2023-10-20