जोधपुर। एनएच 125 पर सेतरावा से बालेसर की तरफ जा रही एक मिनी बस को पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे मिनी बस सड़क पर पलट गई और बस में सवार चार पैसेंजर्स मामूली रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार दोपहर एक निजी मिनी बस सेतरावा से बालेसर की तरफ आ रही थी। मिनी बस में चार-पांच पैसेंजर सवार थे। बस अचानक सेखाला गांव की सरहद में पहुंची तो पीछे से एक ट्रेलर आया जिसका हुक अचानक टूट गया और ट्रेलर असंतुलित होकर मिनी बस पर आकर गिर गया। इस वजह से मिनी बस पलट गई। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर आए और घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों छुट्टी दे दी गई। सूचना मिलने पर सेखाला पुलिस मौके पर पहुंची।
2023-05-26