देहली में पढ़ने के लिए यूपी से आया छात्र दोस्त कहने पर आया अलवर, मजदूरी करते वक्त टावर से गिरा, मौत

Share:-

अलवर। अलवर उद्योग नगर थाना क्षेत्र सिनर्जी स्टील फैक्ट्री में टावर लगाते समय यूपी सीकरेडा मीरापुर निवासी युवक की गिरने से मौत हो गई इस मामले की सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां परिजनों के आने के बाद में मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया वही मृतक के परिजनों ने बताया कि नवदीप उर्फ गौरव सिनर्जी स्टील फैक्ट्री में टावर लगाते समय नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई
मृतक नवदीप उर्फ गौरव जिसका अभी 10 दिन पहले ही 12वीं का रिजल्ट आया था दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए दोस्त के पास दिल्ली आया। यहां दोस्त ने नोएडा की कंपनी के जरिए अलवर में बिजली गिरने से बचाने वाला टावर लगाने के लिए अलवर भेज दिया। लेकिन रविवार दोपहर बाद करीब 3 बजे टावर लगाते समय गिरकर मौत हो गई। अब कंपनी ने पल्ला झाड़ लिया कि मृतक युवक उनका कर्मचारी नहीं है। परिजन अस्पताल में परेशान हो रहे हैं।
मृतक नवदीप पुत्र यशपाल के चाचा ने बताया कि भतीजा नवदीप का 10 दिन पहले ही रिजल्ट आया था। उसके बाद दिल्ली यूनवर्सिटी में प्रवेश के लिए अपने दोस्त सचिन के पास दिल्ली आया था। यहां आने के बाद सचिन ने ट्रू पावर लिमि कंपनी नोएडा के जरिए अलवर के एमआईए स्थिति सिनर्जी स्टील कंपनी में टावर लगाने के काम से भेज दिया। ये तीन दिन पहले अलवर आए थे। रविवार दोपहर करीब 3 बजे को फैक्ट्री में टावर लगाते समय नवदीप 60 फुट ऊपर से गिर गया जिसको निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। परिजनों को रविवार शाम करीब 5 बजे सूचना दी। इसके बाद परिजन यूपी से अलवर आए। यहां आए तो पता लगा नवदीप की मौत हो गई। इसके बाद सचिन नाम के युवक शिकायत की। जो अभी सिनर्जी स्टील फैक्ट्री में है नवदीप तीन बहन-भाई हैं। वह इकलौता बेटा था। जो 12वीं पास कर दिल्ली में एडमिशन लेना चाहता था। जिसके लिए अपने दोस्त के पास आया। बहुत अधिक जानकारी परिजनों को भी नहीं है। लेकिन जिस कंपनी के लिए काम करने आया अब वही कंपनी दूर हो गई। वे साफ कह रहे हैं कि नवदीप उनकी कंपनी का कर्मचारी नहीं है। न कंपनी ने उनको बुलाया था।
अब परिवारजनों के इस बात को लेकर आक्रोश है कि कंपनी ने नवदीप की सुध नहीं ली। न इलाज कराने में तवज्जो दी। न कंपनी अब जिम्मेदारी ले रही है। जिसको लेकर परिवार के लोगों ने एमआईए थाना पुलिस को शिकायत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *