वैर ।कस्बे की प्रताप नहर के किनारे बने तबेले वाले कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गई।सूचना पर वैर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।मृतक के शव को निकलवाकर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तबेले वाले कुएं में एक युवक के गिरने की सूचना पुलिस थाना वैर को मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।मृतक कस्बा वैर निवासी रामचन्द कोली था।जिसको एएसआई श्रीलाल मीना, एएसआई बृजभान सहित पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की सहायता से कुएं से बाहर निकलवाया।मृतक के शव को पुलिस सीएचसी लेकर पहुंची।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।मृतक की पोस्टमार्टम कार्यवाही करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया की मृतक के भाई अमर सिंह पुत्र दौजीराम कोली ने मर्ग दर्ज करवाई है।उसका भाई रामचंद 3 अप्रैल की सुबह 9 बजे घर से निकला था।जिसकी लाश तबेले वाले कुएं में मिली है।पुलिस ने पोस्टमार्टम कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया।गौरतलब है की रियासत कालीन प्रताप
नहर के किनारे बस स्टैंड एवम न्यायालय मार्ग के सहारे बना तबेले वाले के नाम से प्रसिद्ध कुआ खुला पड़ा होने से मौत का कुआं बना हुआ है।जिसमे पहले भी कई मौतें हो चुकी है।
2023-05-03