बारां 28अप्रैल । म.प्र. एमपी से आ रही निजी ट्रेवल्स की एक बस ने आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार 3 लोग गंभीर घायल हो गए। उधर, हादसे के बाद बचने के लिए बस ड्राइवर बस से जैसे कूदा तो उसकी की मौत हो गई।
बारां जिले के समरानिया के पास एनएच-27 पर नदी की पुलिया पर गुरुवार रात को यह सड़क हादसा हुआ। एमपी की ओर से आ रही निजी ट्रेवल्स की बस ने आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार 3 लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद भागने के समय बस ड्राइवर की नदी में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्चरी में रखवाया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस में करीब 60 सवारियां सवार थी। यात्रियों ने बताया कि आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसके कारण पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। घायलों को केलवाड़ा सीएचसी पहुंचाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्चरी में रखवाया है।
2023-04-28