भीलवाड़ा । जिले के बिजौलियां थाना इलाके में बुधवार सुबह एक बाइक फिसलने के बाद रैलिंग से टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि किशोर घायल हो गया। पुलिस ने घायल को कस्बा अस्पताल में भर्ती करवा दिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि बंजारों की जलेरी निवासी बहादुर 32 पुत्र उदयलाल बंजारा अपने रिश्तेदार लोकेश 14 पुत्र भैंरू बंजारा के साथ बुधवार सुबह बाइक लेकर गांव से मंडोल जा रहे थे। मंडोल के नजदीक ही इनकी बाइक असंतुलित होकर हाइवे पर लगी रैलिंग से टकरा गई। हादसे में बहादुर व लोकेश घायल हो गये, जिन्हें बिजौलियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टर्स ने बहादुर को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल लोकेश को भर्ती कर लिया, जिसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बहादुर का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
2023-10-18