जैसलमेर NEWS : शराब के नशे में मारी टक्कर, युवक की मौत

Share:-

3 पुलिसकर्मी व 1 जलदाय विभाग का कर्मचारी शामिल 2 कॉन्स्टेबल सस्पेंड

जैसलमेर के पुलिस थाना खुहड़ी क्षेत्र में तीन पुलिस कर्मियों व एक पीएचईडी कर्मी द्वारा खुहड़ी पुलिस थाना परिसर में आवासीय क्वार्टर में शराब पार्टी के बाद गाड़ी लेकर जाने के दौरान उनकी गाड़ी से टक्कर लगने के बाद घटित हादसे में एक युवक की मृत्यु होने से मचे बवाल के बाद पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने तीन पुलिस कर्मियों व जिला कलेक्टर आषीष गुप्ता ने पीएचईडी कर्मी को निलंबित कर दिया। पूरा दिन मोर्चरी के आगे परिजन व समाज के लोग एकत्रित होकर विरोध प्रदर्षन करते रहे। बाद में उनकी चार मांगों पर सहमति बनने के बाद परिजन शव उठाने को राजी हुवे व बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। मृतक की शादी गत पांच माह पूर्व मई माह में हुई थी। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

असल में सोमवार रात को जैसलमेर जिले के खुहड़ी क्षेत्र के धोबा गांव की रातड़िया की ढाणी निवासी पृथ्वीसिंह (30) पुत्र राणसिंह खेत से घर की तरफ बाइक से लौट रहा था। इस दौरान एक जीप ड्राइवर ने तेज गति से बाइक को टक्कर मार दी जिससे पृथ्वीसिंह उछलकर सड़क पर गिरा। जलदाय विभाग की जीप में खुहड़ी पुलिस थाने के जवान चैनाराम, जीवणाराम, शंभुदान सवार थे। गाड़ी पीएचईडी कर्मी तनेराव चला रहा था। घटना के तुरंत बाद मृतक का भाई गोपालसिंह पहुंच गया। उसके चिल्लाने पर आस-पास के लोग भी पहुंच गए। पुलिसकर्मी नशे में होने से भाग नहीं पाए। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी जीवणाराम व शंभुदान को पकड़ लिया। जबकि चैनाराम भाग गया। परिजन मृतक को लेकर जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचे। जहां पर विरोध शुरू कर दिया।ग्रामीण नशे में धुत पुलिसकर्मियों का मेडिकल करवाने पर अड़ गए। बाद में पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को समझते हुवे चिकित्सालय से डाॅक्टरों की टीम घटना स्थल पर भिजवाई व गाड़ी में बैठे तीनों पुलिस कर्मियों सहित पीएचईडी कर्मी का मेडिकल करवाया।

जानकारी के अनुसार 10 मई को पृथ्वीसिंह की शादी हुई थी। वह जैसलमेर शहर में ई-मित्र चलाता है। अपने खेत में फसल की कटाई के लिए पृथ्वीसिंह गांव आया हुआ था। खेत से वापिस घर जाते टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पिता की कोरोना से मौत हुई थी।

ग्रामीणों की ओर से बनाए वीडियो में पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्होंने खुहड़ी थाने में आवासीय परिसर में बैठकर शराब पार्टी की। इसके बाद वे जलदाय विभाग में लगी तनेराव की गाड़ी में बैठकर चेलक गांव के लिए रवाना हुए। इसी बीच धोबा गांव में रातड़िया की ढाणी की तरफ आने वाले मोड पर बाइक को टक्कर मार दी। तनेराव ने वीडियो में बताया कि अंधेरे के कारण उसे बाइक दिखाई नहीं दी। इस घटना के बाद मोर्चरी के आगे जबरदस्त विरोध प्रदर्षन शुरू हो गया। परिजन व समाज के लोग धरने पर बैठ गए। पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी, पूर्व विधायक मानवेन्द्र सिंह, जिला प्रमुख प्रतापसिंह आदि वहां पहुंचे मृतक के परिजनों से अपनी संवेदना जताई। पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मोर्चरी पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने परिजनों से समझाईष की बाद में चार मांगों पर सहमति बनी और वे शव उठाने को राजी हुवे।

पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि इस पूरे मामले में घटना असल में दुर्घटनावष हुई है। परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी। गाड़ी में बैठे सादा वर्दी में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। गाड़ी में बैठे पीएचईडी के सरकारी कर्मचारी को जिला कलेक्टर द्वारा निलंबित कर दिया गया है। यह पीएचईडी कर्मी गाड़ी चला रहा था। मौके पर ही डाॅक्टरों की टीम भेजकर नषे में मौजूद पुलिसकर्मियों व पीएचईडी सरकारी कर्मचारी का मेडिकल करवाया गया है। पूरे मामले की जांच डीवाईएसपी को सौंपी गई है। परिजन से की गई समझाईष के बाद वे शव उठाने को राजी हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। मृतक के परिजनों को सरकारी नियमानुसार जो भी लाभदेय होगा वो दिलवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *