सड़क हादसे में बाइक सवार छात्र की मौत

Share:-

हरमाड़ा थाना इलाके के जयपुर सीकर हाईवे पर जयपुर से चौमूं की ओर आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने बुधवार सुबह एक अन्य वाहन की टक्कर से बे​काबू होकर सड़क किनारे खड़ी प्रदूषण जांच केंद्र की गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं सूचना मिलने पर हरमाड़ा थाना पुलिस और टोल एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को एम्बुलेंस की मदद से कांवटिया अस्पताल मैं पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। हरमाड़ा थाना इलाके के एनएच 52 सीकर रोड बड़ पीपली के पास यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार हरमाड़ा पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल सतवीर ने बताया कि मृतक की पहचान जयपुर के मुरलीपुरा विकास नगर निवासी योगेश सैनी (20) पुत्र लालचंद सैनी के रूप में हुई हैं। वहीं हादसे में सड़क किनारे खड़ी प्रदूषण जांच केंद्र की गाड़ी और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक अन्य वाहन की टक्कर के बाद बाइक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़ी प्रदूषण जांच केंद्र की गाड़ी से जाकर टकरा गई। पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त करके पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं सड़क हादसे में योगेश की मौत की खबर परिजनों को मिलते ही घर पर कोहराम मच गया। बताया गया कि युवक फर्स्ट ईयर का छात्र था फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *