वैर। कस्बा वैर के बिजली घर चौराहे पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार दंपती घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायल दंपती को सीएचसी में भर्ती कराया ।जहां उनकी हालत गंभीर होने पर भरतपुर आरबीएम के लिए रैफर कर दिया।
बयाना के नगला तिरखा निवासी प्रकाश पुत्र रामभरोसी और उसकी पत्नी शकुंतला कोली बाइक द्वारा जॉन डोरावली गांव से एक गमी से बापिस लौट रहे थे।जहां कस्बा वैर के बिजली घर चौराहे पर तेज रफ्तार आई एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।बाइक ट्रैक्टर के नीचे जा फंसी और बाइक सवार दंपती घायल हो गई।स्थानीय लोगों की मदद से बाइक सवार दंपती को सीएचसी वैर में भर्ती कराया ।जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।हालत गंभीर होने पर घायल दंपती को भरतपुर रैफर कर दिया।वही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया।घायल बाइक सवार घायल युवक प्रकाश पुत्र राम भरोसी ने बताया कि जॉन डोरावली गांव में उनकी ददिया सास का निधन हो गया था जिसकी गमी से वह अपनी पत्नी सहित वापस लौट रहे थे ।उसी दौरान यह हादसा घटित हुआ।
2023-09-28