जाम में फंसी न्यायाधीश की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त कोई जनहानि नहीं

Share:-

अनियंत्रित टेंकर ने मजदूरों से भरी खड़ी पिकअप व ट्रेक्टर-ट्राेली काे मारी टक्कर, 12 मजदूर हुए घायल , एक की मौत
तखतगढ 23 सितंबर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 के पुलिस थाना सांडेराव अंतर्गत सिंदरू के निकट शुक्रवार शाम काे अनियंत्रित दूध से भरे टेंकर ने पिकअप व मजदूरों से भरी ट्रेक्टर-ट्राली काे टक्कर मार दी। घटना में 13 मजदूर घायल हाे गए। घटना के बाद हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की कतार से लंबा जाम लग गया। सूचना पर माैके पर पहुंची सांडेराव पुलिस ने राहगीराें की मदद से घायलाें काे एंबुलेंस से राजकीय हाॅस्पिटल सुमेरपुर पहुचाया। जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर घायलाें काे अन्य हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने बताया कि एलएण्डटी द्वारा सिंदरू के पास नेशनल हाईवे के बीच डिवाइडर पर घास की कटाई करवाई जा रही थी। घास कटाई कर शाम को छुट्टी होने के बाद मजदूर घर जाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली व पिकअप में चढ़ रहे थे। उतने में पीछे से तेज गति और अनियंत्रित हाेकर आए हाय दुध से भरे टेंकर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए खड़े पिकअप को टक्कर मारी। जिसके आगे खड़ा ट्रैक्टर भी चपेट में आने से ट्रैक्टर रोड़ पर पलटी खा गया। और पिकअप सड़क से नीचे खाई में जा गिरी काटना के बाद सड़क पर चिख पुकार मच गई। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंच कर देर शाम को क्षतिग्रस्त वाहनों को खेड़कर रास्ता आवागमन शुरू किया।

—- उपचार के दौरान एक की मौत, घटना मे पूनम 20 पुत्री नारायण लाल, रोहित कुमार 20 पुत्र कैलाश, अनमोल 21 पुत्र संजय, अंकित 20 पुत्र विनोद, कुसुम 18 पुत्री रताराम, महेंद्रसिंह 55 पुत्र गंगासिंह, केसीबाई 58 पत्नी मूलाराम, राजेश 40 पुत्र रामस्वरूप, प्रमोद 42 साल, धर्मपाल 41 पुत्र रामस्वरूप, मनीषा 20 पुत्री हरिराम, सीता देवी 48 पत्नी सवाराम देवासी एवं उत्तर प्रदेश के विश्वनाथ पुत्र रमेश कुमार घायल हुए। जबकि विश्वनाथ की उपचार के दौरान मौत हो गई। घायलों को तुरंत पिकअप व ट्रैक्टर से बाहर निकाल कर निजी वाहनों एवं एंबुलेंस की सहायता से तुरंत सुमेरपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का उपचार किया। जहां पर 9 गंभीर घायलाें का प्राथमिक उपचार कर अन्यंत्र रैफर किया गया।

— न्यायाधीश की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, इधर सांडेराव थाना के सिंदरू के पास सड़क कार्य कर रहे एलएनटी के मजदूर की हुई सड़क दुर्घटना के बाद रोड़ पर लगे लंबे जाम में पाली की तरफ जा रहे जिला न्यायाधीश एमआर सुथार की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हाे गई। गाडी जाम लगने के कारण आगे पीछे चल रही ट्रक के बीच में जिला न्यायाधीश की गाड़ी फंसने के कारण पीछे चल रही ट्रक ने उनकी गाडी काे टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। उनकी गाड़ी आगे व पीछे से क्षतिग्रस्त हुई। हालांकि गाड़ी में सवार किसी को चोट नहीं लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *