अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारी ,पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

Share:-

ई रिक्शा से परिवार सहित गोविंदगढ़ जा रहा था रिक्शा चालक ,अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारी ,पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल ,ढाई वर्षीय बच्चा सुरक्षित ,सोमवार को लेकर आया ईरिक्शा बुधवार को हुआ दुर्घटनाग्रस्त

हरमाड़ा थाना क्षेत्र के सनसीटी के सामने पटेल होटल के पास एक ई रिक्शा के पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा में सवार चालक व उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये।जहां पत्नी की अस्पताल में मौत हो गई।हरमाडा पुलिस ने बताया कि हरमाड़ा घाटी में किराए के मकान से रहने वाले मोतीलाल सेन(33)एक दिन पहले सोमवार को ही नया ई रिक्शा लेकर आया था।रिक्शे से वह बुधवार को अपनी पत्नी खुशबू (24) व ढाई वर्षीय बच्चे के साथ गोविंदगढ़ स्थित अपने ससुराल जा रहा था। जहां बडपीपली से पहले पटेल होटल के सामने जयपुर की तरफ से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे चालक मोतीलाल व पत्नी खुशबू गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची टोल 1033 एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को चौमू के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी पत्नी खुशबू को मृत घोषित कर दिया।वहीं पति को काफी चोटें आई हैं लेकिन पत्नी की मौत होने से पति अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।वहीं निजी अस्पताल में दुर्घटना की सूचना पर पहुंची हरमाडा पुलिस ने शव को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया। जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


ई रिक्शा से जा रहा था ससुराल

युवक पहले हरमाड़ा स्थित परचून की दुकान पर काम करता था।लेकिन उसने कुछ दिनों से दुकान पर जाना छोड़ दिया था व सोमवार को ही वह नींदड़ मोड़ स्थित ई रिक्शा शोरूम से सवारी ई रिक्शा लेकर लेकर हंसी खुशी लेकर आया था। जहां खुशी के माहौल में अपनी पत्नी और ढाई वर्षीय बच्चे के साथ गोविंदगढ़ स्थित अपने ससुराल जा रहा था। कि जहां रास्ते में ही किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जहां डॉक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया।

परिवार से रहता था अलग

जानकारी के अनुसार मृतका का पति परिवार में अनबन होने से पास में ही किराए कें मकान में रहता था।वे दो भाई हैं जहां दूसरा भाई भी थोड़ी दूर ही रहता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *