एक ने मौके पर तो दूसरी बालिका ने उपचार के दौरान तोड़ा दम
जमवारामगढ़- रविवार देर शाम को दोसा मनोहरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाली पुलिया के पास हुई भीषण दुर्घटना में अब तक दो सगी बहनों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 26 लोग घायल हुए थे। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि जिसने भी वह मंजर देखा तो रूह कांप उठी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही यात्रियों से भरी बस ट्रेलर से टकराई तो एक साथ जोरदार धमाके की आवाज आई। आसपास में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे तो सवारी की चीख पुकार मची हुई थी। आंधी थाना प्रभारी हरदयाल मीणा ने बताया की देर शाम को यात्रियों से भरी एक बस खाटू श्याम जी से मध्य प्रदेश की ओर जा रही थी। बस जैसे ही थली पुलिया के पास दोसा की तरफ से आ रहे एक ट्रेलर से टकरा गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक और ट्रक इन दोनों वाहनों से भीड गया। आपस में तीन वाहन बढ़ने से एक के बाद एक धमाके की आवाज में आई। बस में सवार यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल लोगों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंधी पहुंचा और गंभीर 4 घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती करवाया। इस भीषण सड़क हादसे में एक 12 वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी छोटी बहन जो कि लगभग 8 वर्ष की थी ने रविवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृत दोनो बहनों के परिजनों ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। दुर्घटना स्थल से तीनों वाहनों को थाने में लाकर खड़ा किया गया है।