जोधपुर/बिलाड़ा, 19 अगस्त : जयपुर से जोधपुर की ओर आ रही एक ट्रैवल्स बस ने शनिवार तडक़े खारिया मीठापुर के निकट रामदेवरा की ओर पैदल जा रहे जातरूओं को कुचल दिया। हादसे में तीन महिलाओं की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक पुरुष व तीन महिलाओं को गंभीर चोटें आईं। मृतक महिलाएं बूंदी व टोंक जिले की हैं।
बिलाड़ा थाना प्रभारी घेवरराम गुसाईवाल के अनुसार हादसा शनिवार सुबह 4.35 बजे हुआ। नेशनल हाईवे बाइपास पर रामदेवरा यात्री पैदल जा रहे थे। इस दौरान जयपुर से आई स्लीपर बस ने यात्रियों को पीछे से टक्कर मार दी। लाल रंग की स्लीपर कोच ने सडक़ किनारे चल रहे जातरूओं के जत्थे को टक्कर मारी। इसके बाद ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया। पीछे आ रही एक अन्य ट्रैवल्स की बस के एक यात्री ने घटना की जानकारी दी। जानकारी होने के साथ थाना प्रभारी घेवरराम गुसाईवाल और पुलिस उप अधीक्षक राजवीर सिंह चंपावत पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को बिलाड़ा के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। गंभीर रूप से चोटिल हुईं तीन महिलाओं को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। आशा धर्मपत्नी भोमाजी माली (40) निवासी खोड़ी थाना नैनवा जिला बूंदी, बादाम पत्नी राजेश माली (35) निवासी नैनवा जिला बूंदी और प्रेम धर्मपत्नी रमेश (50) निवासी राजनगर तहसील देवली जिला टोंक को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। वहीं मनभर पत्नी भीम शंकर माली (30) निवासी चैता थाना हिंडोली जिला बूंदी, हेमाराम माली पुत्र जगदीश (32) निवासी सीतापुरा जिला टोंक, मीना पत्नी धनराज मीणा (30) निवासी नयागांव गोठड़ा जिला टोंक और नेराजी गुर्जर निवासी सुवासरा थाना नैनवा जिला बूंदी का ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। इस हादसे की जानकारी होने के साथ ही उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार विकास अधिकारी पन्नूसा और शिक्षा विभाग के कानाराम हिमार ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। वहां उन्होंने उपचार एवं इलाज की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
फोटो जोधपुर : 15, 16
2023-08-19