बस ने रामदेवरा यात्रियों को लिया अपनी चपेट में , तीन महिलाओं की मौके पर मौत, चार यात्री हुए घायल

Share:-

रामदेवरा जा रहे पैदल यात्रियों को बस ने कुचला तीन की मौके पर मौत चार लोग घायल हो गए, घटना की सुचना मिलते ही थानाधिकारी घेवरसिंह घुसाईवाल मय जाब्ता घटना स्थल पहुँचकर, घायलों को राष्ट्रीय राजमार्ग की एम्बुलेंस से ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहाँ डॉक्टरों ने जाँच कर तीन महिलाओ को मृत घोषित किया,व चारो घायलों को ईलाज के लिए ट्रोमा सेंटर मे भर्ती कर प्राथमिक उपचार चालू किया , पुलिस ने तीनो मृतक महिलाओ के शव को सरकारी अस्पताल के मोरचरी मे रखवाए, घटना की सुचना मिलते ही व्रत अधिकारी राजवीर सिंह उपखंड अधिकारी हसमुख कुमार ट्रोमा सेंटर पहुंचे, थानाधिकारी घेवरसिंह घुसाईवाल के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पचीस पर खारिया मीठापुर व बिलाड़ा पुलिस थाने के बिच प्रातः कॉल पांच बजे के आस पास टोंक जिले के कुछ लोग पैदल यात्रा करते हुए रामदेवरा जा रहे थे की एकाएक जयपुर से जोधपुर जा रही बस ने पैदल यात्रियों को अपनी चपेट मे ले लिया जिससे तीन महिलाओ की मौक़े पर ही मौत हो गईं व एक पुरुष सहित तीन महिलाए गंभीर घायल हो गईं जिनका ट्रोमा सेंटर मे उपचार करवाया,ये सभी यात्री टोंक व बूँदी जिले के रहने वाले थे पुलिस ने मृतक बादाम बाई पत्नी राजेश सैनी निवासी नेनवा बूँदी जिला, आशा बाई पत्नी भोमालाल सैनी माल्यो की खोडी बूँदी जिला, प्रेमदेवी पत्नी रमेश मीणा, निवासी राजनगर जिला टोंक के शवो का पिस्मार्टम करवाकर शव परिजनों को सौपा, राजस्थान पथ परिवहन निगम की वोल्वो बस RJ 14 PD 7521 के ड्राइवर ने लापरवाही बरतते हुए पैदल यात्रियों को चपेट मे लेने के बाद भी वह घटना स्थल पर नहीं रुका और बस को भगाकर जोधपुर ले गया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *