तेज रफ्तार एवं अनियंत्रित कार की मैक्स से जोरदार भिडंत, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त

Share:-

आबूरोड, 10 जून (ब्यूरो): आबूरोड सदर पुलिस थानांतर्गत आकराभट्टा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार एवं अनियंत्रित कार की मैक्स से जोरदार भिडंत हो गई। इसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में निवासरत लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। दोनों वाहनों में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय आरोपी गुजरात निवासी कार चालक शराब का सेवन किए हुए था तथा लोगों से भी बहसबाजी एवं दुर्व्यहार कर रहा था। इसके बाद सदर पुलिस थाने को सूचना दी गई। कुछ ही देर में एएसआई कुइयाराम अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे। आवश्यक कारवाई के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड से हटवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आकराभट्टा निवासी राजूभाई बंजारा शुक्रवार रात को अपनी मैक्स कार से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने स्थित पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर घर जा रहे थे। उस दौरान तलेटी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार हुंडई वैन्यू कार ने मैक्स को जोरदार टक्कर मार दी।
खुशकिश्मती यह रही कि इस दुर्घटना में दोनों कारों में सवार किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि,
दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस के अनुसार इस मामले में किसी पक्ष द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *