सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर एसीबी की टीम ने गुरुवार रात भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिजली निगम के तीन लाइनमैनों को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के एएसपी सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि लक्ष्मीनारायण जाट निवासी मोरोज ने एसीबी कार्यालय में बिजली निगम के तीन लाइनमैनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि उसकी डीपी की वीसी नहीं भरने और डीपी ट्रांसफर करने की एवज में तीन लाइनमैन पांच-पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे है। जिस पर एसीबी की टीम ने गुरुवार को दिन में शिकायत का सत्यापन कराया। जिसके बाद ट्रैप के लिए जाल बिछाया और गुरुवार रात्रि को एसीबी की टीम ने खण्डार में कार्यवाही करते हुए आरोपी लाइनमैन नरसीलाल बैरवा, भीमसिंह जाटव को पांच-पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसी के साथ ही एसीबी की टीम ने आरोपी लाइनमैन जितेन्द्र कुमार सैनी को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी के एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया ने बताया कि खण्डार थाने सहित बिजली निगम में भ्रष्टाचार की काफी गंभीर शिकायतें मिल रही हैं। इन शिकायतों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। एएसपी ने बताया सफाई कर्मचारी भर्ती में किसी भी तरह की अनियमितता मिलने पर 1064 या उनके नम्बर कोई भी व्यक्ति शिकायत दे सकते हैं।
2023-08-04