3 हजार की रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल गिरफ्तार

Share:-

उदयपुर एसीबी की कार्रवाई, भूमि विवाद केस में पक्ष में कार्रवाई करने के एवज में मांगे थे चार हजार रुपए
उदयपुर, 12 सितम्बर(ब्यूरो): भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) उदयपुर की टीम ने डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थाने के हैड कांस्टेबल रमेश चंद्र यादव को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उसने यह राशि भूमि विवाद में पक्ष में कार्रवाई करने के एवज में ली थी। इससे पहले वह एक हजार रुपए एडवांस में ले चुका था।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हैड कांस्टेबल ने रिश्वत की राशि डूंगरपुर के तहसील चौराहे के समीप एक मिठाई की दुकान पर बुलाकर ली थी। रामसागड़ा क्षेत्र के माडा निवासी आशीष यादव ने एसीबी में शिकायत की थी, जिसमें उसने बताया कि पैतृक भूमि तथा घर को लेकर उनके परिवार में विवाद चल रहा था। ताऊजी महानलाल यादव, उनका बेटा अंबालाल यादव और जयंतीलाल यादव उसके हक की भूमि पर कब्जा करना चाहते थे तथा पत्थर डालकर उस पर अतिक्रमण कर लिया था। उसके उदयपुर में रहने तथा यही काम करने पर पीछे से उन्होंने कब्जा किया, जिसका मामला 30 जुलाई को रामसागड़ा थाने में दर्ज कराया था। ताऊजी मगनलाल यादव ने क्रॉस केस दर्ज करवाया था। दोनों ही मामलों की जांच थाने के हैड कॉन्स्टेबल रमेशचंद्र यादव कर रहे थे। जिसने शुरूआत में केस को लेकर पक्ष में कार्रवाई करने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। बाद में वह दस हजार तथा अंत में चार हजार रुपए लेने पर सहमत हो गया था। आशीष ने रविवार शाम 1 हजार रुपए की रिश्वत की राशि हेड कॉन्स्टेबल रमेशचंद्र यादव के सरकारी आवास पर दी थी और बाकी तीन हजार रुपए मिठाई की दुकान पर देने के लिए अगले दिन बुलाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *