अजमेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, जमीन का म्यूटेशन खोलने के लिए मांगी थी रिश्वत

Share:-

अजमेर, 18 दिसंबर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नसीराबाद के सनोद प्रथम गांव के पटवारी को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी रवि कुमार लाखीवाल ने परिवादी से म्यूटेशन खोलने की एवज में यह राशि मांगी थी। उसे पंचायत भवन में ही रिश्वत लेते पकड़ा। ब्यूरो टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
एसीबी के एडीजी हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि सनोद प्रथम पटवारी रवि कुमार लाखीवाल जमीन का म्यूटेशन खोलने के लिए बीस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इस पर डीआईजी रणधीरसिंह के सुपरवीजन में एएसपी अतुल साहू के निर्देशन में ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया। शिकायत सही पाए जाने पर परिवादी को बीस हजार रुपए देकर भेजा। ग्राम पंचायत भवन में आरोपी पटवारी दोलतपुरा, जयपुर निवासी रवि कुमार लाखीवाल ने बीस हजार रुपए लिए और उसके बाद पुलिस निरीक्षक दीन दयाल वैष्णव व टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर रिश्वत की रकम बरामद कर ली। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके आवास व अन्य ठिकानों पर भी सर्च किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *