कोटा 28 अप्रैल :भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की टीम के द्वारा आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में शुक्रवार को कॉपरेटिव सोसायटी झालावाड़ के डिप्टी रजिस्ट्रार रायसिंह मोजावत व झालरापाटन तहसीलदार अस्मिता सिंह के ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की है। रायसिंह व अस्मिता पति-पत्नी है और दोनों की झालावाड़ में पोस्टिंग हैं।
एसीबी एएसपी विजय स्वर्णकार की अगुवाई में कोटा, झालावाड़, बारां, बूंदी व अन्य टीमें झालावाड़ में दम्पत्ति के अलग-अलग ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई में जुटी है। एएसपी स्वर्णकार ने बताया कि आय से अधिक सम्पति के मामले में कॉपरेटिव सोसायटी के डिप्टी रजिस्ट्रार राय सिंह मोजावत के पास भूमि विकास बैंक का भी अतिरिक्त चार्ज है। एसीबी टीमें दम्पत्ति के 8 से 10 ठिकानों पर सुबह से ही सर्च की कार्रवाई कर रही है। अभी कार्रवाई चल रही है।