जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान के महानिदेशक के आदेश पर जोधपुर में भी एसीबी जन जागरूकता अभियान चला रही है। इसके तहत लोगों को जागरूक करने के लिए सावर्जनिक स्थानों पर जाकर रिश्वत मांगने वालो पर कार्यवाही करवाने हेतु जनता को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही कोई भी सरकारी कर्मचारी या जनप्रतिनिधि रिश्वत की मांग करता है तो उसके खिलाफ एसीबी में किस तरह से शिकायत की जा सकती है इसकी जानकारी दे रहे है। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित के निर्देशानुसार एसीबी सजग ग्राम चावण्डा मे नरेगा के तहत चल रहे कार्य पर जाकर बीट अधिकारी रामचंद्रसिंह ने मीटिंग ली। इस दौरान उन्हें एसीबी के कार्य के बारे में बताते हुए कहा कि कोई सरकारी कर्मचारी या जनप्रतिनिधि किसी काम के रिश्वत की मांग करता है तो वे एसीबी के वाट्सअप 94135-02834, हेल्प लाइन नंबर 1064 या एसीबी यूनिट के 0291-650605 के नंबर पर कॉल कर जानकारी दे सकते है।
2023-05-20