फीस बढोतरी को लेकर एबीवीपी ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

Share:-


धौलपुर 19 दिसंबर संजय जगरिया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले कॉलेज शिक्षा में बृज विश्वविद्यालय भरतपुर द्वारा की गई फीस बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन कर प्राचार्य मनोज सिंह को सीएम और राजपाल के नाम ज्ञापन सौंप गया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष काजल परमार ने बताया कि राजस्थान में किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेज छात्रों की परीक्षा शुल्क में कोई बढ़ोतरी नही की है, लेकिन बृज यूनिवर्सिटी के कुलपति और प्रशासन अपनी हठधर्मिता पर उतारू है। जिसके चलते परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी कर बेरोजगार छात्रों पर आर्थिक बोझ लाद दिया है। सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की आर्थिक स्थिति वैसे ही सही नहीं होती, ज्यादातर छात्र-छात्रा मध्यम वर्ग या गरीब परिवार से होते है, जो परीक्षा शुल्क का भुगतान करने में सक्षम नही होते, जैसे-तैसे जुगाड़ भी करें तो अब इतनी बढ़ोतरी कर दी है, उनका पढ़ना और परीक्षा देना मुश्किल दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि बृज यूनिवर्सिटी के कुलपति द्वारा कॉलेज शिक्षा में विभिन्न संकायों की नियम अनुसार फीस न बढाकर के एक तुगलकी फरमान जारी कर फीस बढ़ोतरी की है। जिसका विरोध भरतपुर संभाग के सभी जिलों में किया जा रहा है। धौलपुर रोड़ स्थित पीजी कॉलेज में सभी छात्र-छात्राओं ने आज एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और छात्रों ने मांग की है कि जल्द से जल्द फीस कम करने का प्रावधान नियम के अनुसार जारी किया जाए। अगर यूनिवर्सिटी ऐसा नहीं करती है तो छात्र-छात्राएं भूख हड़ताल और उग्र आंदोलन करेगी। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष काजल परमार के साथ ऋषभ शर्मा, राहुल कौशल, दीपेंद्र शर्मा, अभिषेक समाधिया, नारायण परमार, नीरज, करिश्मा, ज्योति शाक्य, सपना कुमारी, सोनम, अंजना, गीतांजलि, शिव कुमारी, भावना शर्मा, अंकित दुबे, अभिषेक मीणा, आकांक्षा शर्मा, स्नेहा, शिवानी, हरिओम गुर्जर सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *