एआर को निलंबित करने की मांग को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन

Share:-

जेएनवीयू में गोपनीय शाखा बंद करने की मांग, कुलपति को सौंपा ज्ञापन

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में गोपनीयता विभाग के असिस्टेंट रजिस्ट्रार (एआर) छोटेलाल मीणा को निलंबित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर गोपनीय शाखा बंद करने की मांग भी की।
एबीवीपी के कार्यकर्ता अविनाश खारा ने बताया कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति के समक्ष गोपनीय शाखा के असिस्टेंट रजिस्ट्रार का निलंबन, पेपर लीक दोषियों के खिलाफ कार्यवाही, छात्र निलंबन एवं निर्दोष छात्रों पर राजकार्य बाधा का मुक़दमा वापस जैसी अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। गोपनीयता विभाग के असिस्टेंट रजिस्ट्रार (एआर) छोटेलाल मीणा की बेटी जेएनवीयू की स्टूडेंट है जबकि विश्वविद्यालय के नियमों के हिसाब से वह व्यक्ति जिसकी संतान जेएनवीयू में शिक्षा ग्रहण कर रही है, वह गोपनीय शाखा का कार्य नहीं कर सकते। पेपर लीक मामले में मीणा के लिए विश्वविद्यालय ने नियमों को भी दरकिनार कर दिया। गोपनीय शाखा के हर कर्मचारी से एक घोषणा पत्र भरवाया जाता है। कि उनकी कोई संतान अथवा रक्तसंबंधी व्यक्ति विश्वविद्यालय में पढ़ाई नहीं करता है। मीणा के मामले में या तो उनसे शपथ पत्र नहीं भरवाया गया, या उन्होंने विश्वविद्यालय से इस तथ्य को छुपाया। दोनों ही स्थितियों में मामले में घोर अनियमितता बरती गई थी। जेएनवीयू की गोपनीयता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। कभी पेपर आउट तो कभी सामूहिक नकल प्रकरण तो कभी बीच परीक्षा में केंद्र बदलने की घटनाएं जेएनवीयू की साख को खराब कर रही हैं। इन सभी प्रकरणों के लिए गोपनीय व परीक्षा शाखा को जिम्मेदार मानते हुए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आज कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। एबीवीपी के प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन का झुकाव नजऱ आया। कुलपति ने छात्र शक्ति की मांग पर गोपनीय शाखा के असिस्टेंट रजिस्ट्रार का स्थानांतरण किया एवं छात्र प्रतिनिधि राजवीर सिंह बान्ता के निलंबन की जांच कमेटी का निर्णय आने तक परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *