आबूरोड रेलवे स्टेशन पर पीने के पानी की समस्या से यात्री हो रहे है परेशान, बोतलबंद पानी खरीदने को होना पड़ रहा है मजबूर

Share:-

इस संबंध में जागरूक लोगों द्वारा स्थानीय प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बाद भी नही दिया जा रहा है ध्यान

आबूरोड (ब्यूरो)। आबूरोड के आदर्श रेलवे स्टेशन पर गर्मी के वर्तमान भीषण दौर में पीने के पानी का संकट बना हुआ है। हालत यह है कि स्टेशन पर लगे अधिकांश नल व्यवस्था के नाम पर महज औपचारिक खानापूर्ति बने हुए है। इससे इन नलों से पानी भरने आने वाले यात्रियों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि आबूरोड स्टेशन स्टेशन पर 3 प्लेटफार्म है जहां पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही होती है। पीने के पानी के लिए नल लगे है। लेकिन, तेज गर्मी के इस दौर में इस व्यवस्था की समुचित मॉनिटरिंग नही हो रही है। अधिकांश नल या तो बंद पड़े है या फिर इनमे नाममात्र का पानी आता है। आबूरोड अजमेर मंडल का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। इससे यहां सभी ट्रेनों का अमूमन 5 से 10 मिनट तक का ठहराव होता हैं। ऐसे में यात्री ट्रेनों के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही यात्री नालों से पानी भरने के लिए दौड़ पड़ते है। सबसे ज्यादा मुश्किलें जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को हो रही है। मजबूरी में यात्रियों को बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है।

रेलवे प्रशासन सहयोग करे तो व्यवस्था करने को है तैयार
जेडआरयूजीसी मेंबर सागरमल अग्रवाल के अनुसार वास्तव वास्तव में यह समस्या गंभीर है। पूर्व में भी स्थानीय प्रशासन से गर्मी में यात्रियों को पीने के पानी को लेकर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही हो इसके लिए समुचित प्रबंध करवाने का आग्रह किया गया था। अगर प्रशासन अनुमति प्रदान करे तो स्वयंसेवी संस्था ठंडे जल के कैम्पर उपलब्ध करवा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *