आबूरोड सीएचसी को जिला अस्पताल में अपग्रेड करवाने तथा गांधीनगर में सब हेल्थ सेंटर शुरू करवाने की मांग

Share:-

आबूरोड स्टेशन पर चिकित्सा एवं स्वास्थ मंत्री मीणा से मुलाकात कर बताई विभिन्न समस्याएं
आबूरोड, 9 जून (ब्यूरो): सिरोही दौरे पर आए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रसादीलाल मीणा आबूरोड से अहमदाबाद-दिल्ली, राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से जयपुर प्रस्थान कर गए। इस दौरान पूर्व पार्षद जितेंद्र परिहार एवं पूर्व विधानसभा महासचिव अजय बंजारा की अगुवाई में जनप्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों का कहना था कि आबूरोड जिले का सबसे बड़ा शहर है। इसके बाद भी यहां पर आवश्यक
चिकित्सा सुविधाओं का अभाव बना है। सीएचसी अस्पताल शहर से तीन किलोमीटर दूर आकराभट्टा में स्थित है। रोजाना 500 से ज्यादा का आउटडोर होने के बाद भी
अस्पताल में डाक्टरों एवं नर्सिंगकर्मियों सहित काफी महत्वपूर्ण पद रिक्त पड़े है। भवन भी अपर्याप्त होने से गैलेरी एवं बरामदे सहित जहां जगह है वहां पर दवाइयों का स्टॉक रखकर काम चलाया जा रहा है। अस्पताल समय के बाद ऑनकॉल डॉक्टर रहता है। सड़क हादसों एवं अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में इलाज के लिए लोगों को गुजरात जाना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी गरीब लोगों को होती है। जनप्रतिनिधियों ने सीएचसी को जिला अस्पताल में अपग्रेड करवाने, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता सुविधा शुरू करवाने तथा एक चौथाई आबादी वाले गांधीनगर क्षेत्र में सब हेल्थ सेंटर शुरू करवाने की मांग की। आबूरोड शहर की भौगोलिक स्थिति के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सक्षम बारोट, पूर्व पार्षद नवीन सांखला, गोविंद अग्रवाल, तोलाराम मेघवाल एवं नरेंद्रसिंह आदि मौजूद रहे।

पार्षदों ने भी चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करने की जताई दरकार
नगरपालिका पार्षद शमशादअली अब्बासी की अगुवाई में
कांग्रेसी पार्षदों एवं पदाधिकारियों ने तलेटी क्षेत्र स्थित एक होटल में चिकित्सा एवं स्वास्थ मंत्री मीणा से मुलाकात की।
आबूरोड शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों को इलाज के लिए होने वाली परेशानियों के बारे में बताया। इनका कहना था कि आबूरोड टीएसपी घोषित तहसील है । शहर से गुजर रहे फोरलेन हाईवे, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गो के साथ ही पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंटआबू एवं धार्मिक नगरी अंबाजी रोड पर आए दिन गंभीर दुर्घटनाएं होती रहती है। जिनमे घायलों को यहीं पर लाया जाता है। सुविधाओं के अभाव में अधिकांश रोगियों को प्राथमिक इलाज के बाद रैफर कर दिया जाता है। परेशान लोग सरकार को कोसते नजर आते है। इस अवसर पर सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष कांतिलाल परिहार, वरिष्ठ पार्षद नरगिस कायमखानी, शमशादअली अब्बासी, सुरेश बंजारा, कांग्रेस महिला नगरध्यक्ष कीर्ति कछावा, शिवशंकर शर्मा, जितेंद्र बंजारा, कैलाश माली, किरण रैगर, शाहरुख कायमखानी, जयंती मारू, मोहम्मद समीर, शेरमोहम्मद, अनिल बंजारा, दिलीप परवानी, महेंद्र राणा, आकाश चौहान, नीना परिहार, सुमेरसिंह एवं नरपतसिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *