आबकारी विभाग टीम ने भिवाड़ी में की बड़ी कार्रवाई, कंपनी पर छापा मारकर 3600 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद, कंपनी मालिक गिरफ्तार।

Share:-

अलवर। अलवर आबकारी विभाग ने भिवाड़ी में बड़ी कार्रवाई करते हुए भिवाड़ी के रीको चौक पर संचालित एक कंपनी के अंदर अवैध रूप से बनाई जा रही अंग्रेजी व देशी शराब का जखीरा पकड़ा है इसके साथ ही इसमें एक टेंपो सहित एक लग्जरी गाड़ी व शराब को सप्लाई करने के लिए रखे 10 हजार खाली प्लास्टिक के पौवे भी जप्त किए हैं।

आबकारी विभाग के अलवर ज़िले में एईओ कुल भूषण मिश्रा ने बताया की भिवाड़ी में स्थित पंकज बॉटलिंग कंपनी में स्प्रीट से अवैध शराब बनाने व अवैध रूप से बनाई गई अंग्रेजी शराब लोगों को उपलब्ध कराने व शराब पैकिंग के लिए प्लास्टिक की खाली बोतलें व बारदाना उपलब्ध करवाने की सूचना मिली थी। जिस पर ईओ ईपीएफ जयपुर ग्रामीण ज्ञान प्रकाश मीना ने सूचना को पुख्ता किया और बोगस ग्राहक बनकर पूरे मामले का पता लगाया साथ ही शहर के कैपिटल गैलेरिया में स्थित कंपनी के गोदाम C 6 की रैकी की और सारी बाते पुख्ता होने के बाद शुक्रवार देर रात 8.30 बजे पूरे जाप्ता के साथ फैक्ट्री में दविश देकर छापा मारा।

छापे की इस कार्यवाही में आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी और टीम ने मौके पर ही एक टेंपो में भरे पाँच ड्रमों में भरी क़रीब एक हज़ार लीटर अंग्रेज़ी शराब दैसी व शराब के क़रीब दस हजार ख़ाली पौवे जप्त किए गए। छापेमारी की कार्रवाई को देखते ही कंपनी का मालिक रामानन्द सैनी अपनी लक्जरी कार में भागने लगा तो आबकारी की टीम ने उसे रोका और गाड़ी की जांच की गई तो उसमे भी सैंपल दिखाने के लिए प्लास्टिक की बोतलों में अवैध रूप से भरी शराब मिली। जिस पर कंपनी के मालिक रामानंद सैनी की कार को भी जप्त कर लिया गया है। इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड रामानन्द की निशानदेही पर गोदाम पर भी कार्यवाही कर वहां से तेरह ड्रम में भरी क़रीब छब्बीस सो लीटर अवैध रूप से तैयार की हुई शराब बरामद की गई है। इस दौरान अवैध रूप से बनाई गई शराब को सप्लाई करने के लिए जाने वाली गाड़ी के आगे एस्कॉर्ट करने के लिए भी एक स्कूटी को काम में लिया जाता था जिसको भी विभाग की टीम ने जप्त कर लिया है।

आबकारी विभाग के अधिकारी कुलभूषण मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में राज्य के कुछ जिलो के नामचीन लोगो के भी कारोबार में उजागर होने की संभावना है। कंपनी के मालिक रामानंद सैनी को गिरफ्तार करते हुए भिवाड़ी के आबकारी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और इस पूरे मामले की जांच पीओ सुमेर सिंह द्वारा की जा रही है।

आबकारी विभाग की टीम ने इस पूरी कार्रवाई में कुल 3600 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की है तो वही 10000 शराब के खाली पव्वे भी बरामद किए है साथ ही तीन वाहन ज़ब्त कर इस काम में कंपनी मालिक का सहयोग करने वाले भिवाड़ी के रहने वाले संजय थापा पुत्र गोविन्द सिह व बुध सिह पुत्र लेखराज जाटव को भी गिरफ्तार कर लिया है।

भिवाड़ी आबकारी थाने की पुलिस ने पूरे दिन छुपाया मामला, उच्चाधिकारियों ने बताई पूरी जानकारी

शनिवार को मामले का पता चलते ही जब इस विषय में भिवाड़ी में आबकारी थानाधिकारी सुमेर सिंह से बात की गई तो उन्होंने इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया और उन्हें कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कहकर मीडिया कर्मियों को कोई भी जानकारी नहीं दी। इस पर जब जिला आबकारी अधिकारी ओमप्रकाश सहारण से बात की गई तो उनके द्वारा पूरे मामले का खुलासा किया गया। इसमें कहीं ना कहीं भिवाड़ी आबकारी पुलिस की भूमिका भी संदेह के दायरे में देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *