आबकारी विभाग जिला झालावाड की टीम द्वारा रविवार को जिले के कई गावों में शराब दुकानों की सघन जांच के के दौरान गड़बड़िया मिलने पर बड़ी कार्रवाई की गई है जिला आबकारी अधिकारी रियाजुद्दीन उस्मानी ने मीडिया को बताया हैँ कि जिले की विभिन्न मदिरा दुकानों के अनुज्ञाधारियों द्वारा विभागीय लाईसेंस शर्तो का पालना नहीं करने पर उनके द्वारा विभाग में जमा राशि 2.44 करोड रूपये जब्त किये गये है एवं गारन्टी पूर्ति में रखी कमी के कारण 1.44 करोड रूपये का समायोजन किया गया है उन्होंने बताया कि शराब ठेकेदारों द्वारा एक शराब दुकान की शराब को अन्य शराब की दुकानों पर बेचने की सूचना प्राप्त होने पर एवं शराब ठेकेदारों द्वारा विभागीय शर्तें पूरी नहीं करने पर विभाग द्वारा शराब ठेकेदारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर ठेकेदारों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्व आबकारी थानों में निरीक्षक चेतनलाल रेगर द्वारा भारी मात्रा में शराब बरामद की गई .आबकारी वृत्त झालावाड में कम्पोजिट मदिरा दुकान देवरी घटा कोटा रोड़ पर जॉच के दौरान ठेकेदार राजू यादव को मय किंगफीशर स्ट्रांग बीयर के 17 कॉर्टून में कुल 204 बोतल, रॉयल स्टेज व्हिस्की के 07 अद्दे, रॉयल स्टेज व्हिस्की के 09 पव्वे ऑफिसर चोईस विहस्की के 24 पव्वे, एमसीडी व्हिस्की के 15 पव्वे, एपीसोड व्हिस्की के 33 पव्वे, आर०एम०एल० ब्लेग जेगुआर रम के 19 पव्वे, देशी मदिरा कच्चा नींबूडा के 96 पव्वे, देशी मदिरा नींबू ग्लोबस के 45 पव्वे, देशी मदिरा सादा के 17 पव्वे बरामद कर अनुज्ञाधारी राजू यादव पिता मदनलाल यादव के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम की अभियोग दर्ज कर मुल्जिम को मौके से गिरफ्तार किया गया
केस -2: कम्पोजिट मदिरा दुकान सारोला कल्याण,शिवनगरधानी, अकावद खुर्द आदि दुकानों पर देशी मदिरा ग्लोबस स्पेशल नींबू देशी मदिरा के 136 पव्वे, एमसीडी व्हिस्की के 93 पव्वे, रॉयल चैलेंज व्हिस्की के 25 पव्वे, आल सीजन व्हिस्की के 29 पव्वे इम्पीरियल ब्ल्यू व्हिस्की के 37 पव्वे, रॉयल स्टेग व्हिस्की के 36 पव्वे बरामद कर अनुज्ञाधारी धनराज नागर आ०मोहनलाल धाकड के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.
आबकारी वृत्त चौमहला में कम्पोजिट मदिरा दुकान रामपुरा पर अनुज्ञापत्रों की शर्तों का उल्लंघन पाये जाने पर अनुज्ञाधारी कृष्णपाल सिंह आ०श्याम सिंह राजपूत के विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम में अभियोग दर्ज किया गया।
इन्होने की कार्यवाही :-
आबकारी निरीक्षक वृत्त झालावाड चेतनलाल रेगर, श्री हुकम सिंह मीणा प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल झालावाड, रामप्रकाश मीणा जमादार, मोहन सिंह सिपाही, रामनरेश सिपाही, आनन्द सिंह सिपाही का विशेष योगदान रहा
2023-04-01