दो दिवसीय महोत्सव के तहत लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुति
लोक कलाओं की प्रस्तुति पर मंत्र मुग्ध हुए विदेशी पर्यटक
राजस्थान पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से आयोजित होगा कार्यक्रम
दौसा, 16 अक्टूबर : पर्यटन विभाग एवं दौसा जिला प्रशासन की ओर से आठवीं सदी में निर्मित विश्व प्रसिद्ध आभानेरी की चांद बावड़ी पर दो दिवसीय आभानेरी फेस्टीवल की आज से शुरुआत हुई। इस दौरान चांद बावड़ी की फूलों व रंगीन लाइटिंग से आर्कषक सजावट की गई। चांद बावडी पर राजस्थानी लोक कलाकारों की ओर से बहुरूपिया, कच्ची घोडी नृत्य, शहनाई वादन, कठपुतली नृत्य, घेरा पद दंगल की प्रस्तुति दी गई। शाम को सांस्कृतिक संध्या आयोजित हुई। इसमें अवध संगीतकार वंदना मिश्रा लोक गायन की प्रस्तुति दी। इसी प्रकार मंगलवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लोक कलाकारों एवं शाम 7 से 9 बजे तक भारतीय कला संस्थान की ओर से रासरंग रसिया की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं काफी संख्या में पहुंचे विदेशी एवं स्थानीय पर्यटक चांद बावडी के अनूठे स्थापत्य को देख कर अभिभूत हो गए।