विदेशी पर्यटको ने भी उठाया लोक नृत्यो का लुत्फ
बांदीकुई 16 अक्टूबर पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान मे उपखण्ड के आभनेरी मे स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चांदबावड़ी में सोमवार से दो दिवसीय आभानेरी फेस्टिवल की शुरुआत हुई। इस दौरान बाहर से आए विभिन्न लोककलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुती दी। आयोजको की ओर आभानेरी फैस्टीवल का लुत्फ उठाने आए विदेशी पर्यटकों का माला पहनकर स्वागत किया गया। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रो से आए लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी नृत्य, कठपुतली नृत्य, बंपग वादन सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद रहे। विदेशी पर्यटकों का पर्यटन विभाग ने माला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया। कलाकारो ने रात में भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की भी प्रस्तुती दी। फेस्टिवल में मंगलवार को भी लोक कलाकार अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। गौरतलब है कि हर वर्ष पर्यटन विभाग की ओर से यहां नवरात्रों में दो दिवसीय फेस्टिवल मनाया जाता है। फेस्टिवल को लेकर पर्यटन विभाग की ओर से चांदबावडी की सजावट भी की गई है।
2023-10-16