आटा-साटा प्रथा ने युवक की जान ले ली। युवक के परिजनों ने अपनी बहू और उसके पीहर पक्ष के खिलाफ जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। जैतारण थाने में कोर्ट के जरिए मामला दर्ज कराया। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।
जैतारण के देवली कलां के रहने वाले 57 साल के सुगन गिरी पुत्र नारायण गिरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि जुलाई 2013 में उसके बेटे मुकेश पुरी की शादी बीजा गुड़ा (सोजत ) निवासी गजराई देवी पुत्री कालू पुरी के साथ और बेटी कविता की शादी बीजा गुड़ा निवासी पवन पुरी पुत्र कालू पुरी के साथ आटा-साटा प्रथा में हुई थी।
बहू गजराई देवी की पहले शादी हो रखी थी। इस बात को पीहर वालों ने छुपाकर बेटे मुकेश पुरी से शादी करवा दी। इस बात की शिकायत करने लगे तो उनकी बेटी कविता को परेशान करने लगे और रुपयों की डिमांड करने लगे। इधर उनकी बहू गजराईदेवी भी परेशान करने लगी और उनके बेटे मुकेश के साथ जैतारण में अलग रहने लगी।
युवक के परिवार का आरोप है कि बेटे मुकेश पुरी को उसकी पत्नी गजराईदेवी ने षड्यंत्र कर 11 अगस्त 2020 को जैतारण से बीजागुड़ा बुलाया। 12 अगस्त 2020 को उसे से मारने की नीयत से बीजा गुड़ा निवासी उसकी पत्नी गजराई पुत्री कालू पुरी, पवनपुरी गोस्वामी, राजूदेवी, जगदीश पुरी समुंद्रपुरी खाने में जहर दे दिया। तबीयत बिगड़ने पर 13 अगस्त 2020 को किसी से मदद लेकर घायल हालत में जैतारण पहुंचा। प्राथमिक इलाज के बाद उसे ब्यावर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने मौत का कारण जहर से होना बताया। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
5 साल की पोती को साथ ले गई रिपोर्ट में आरोप है कि उनके बेटे की मौत के बाद आरोपी गजराई पुरी ने बिलाड़ी के बाला गांव निवासी एक दूसरे युवक से नाता विवाह करने चली गई ओर उनकी 5 साल की पोती को भी साथ ले गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।