जयपुर, 11 अक्टूबर (विसं) : ‘आप’ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल का बुधवार को कोटा जाते समय बूंदी में जगह-जगह स्वागत हुआ। बूंदी में पालीवाल ने कहा कि पार्टी पूरे दमखम के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेगी, इसलिए सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकजुटता के साथ तैयार रहें। गारंटी कार्ड भी जन-जन तक पहुंच रहे हैं। आम आदमी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता का लक्ष्य विधानसभा चुनाव में राजस्थान की जनता को बीजेपी और कांग्रेस से आजादी दिलाना है। वे बोले-हमारे कार्यकर्ता एक बार जो ठान लेते हैं वो करके रहते हैं। पालीवाल ने कहा कि आज राजस्थान के कोने-कोने में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अरविंद केजरीवाल की गारंटियों को लेकर पहुंच रहे हैं। प्रदेश का हर व्यक्ति केजरीवाल के विजन को जानता है। राजस्थान में पार्टी उसी विजन को आगे बढ़ाने का काम करने आई है जिससे कि दिल्ली और पंजाब की जनता के बाद अब राजस्थान की जनता भी उन मूलभूत सुविधाओं का लाभ ले सके।
2023-10-11