आम आदमी पार्टी ( AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- राजस्थान में हम छह गारंटी देकर जा रहे हैं। हम फ्री बिजली देंगे। आपके बच्चों की जिम्मेदारी मेरी होगी। प्राइवेट स्कूलों की लूट बंद करेंगे। दिल्ली जैसे शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे। जितने भी अस्थायी टीचर हैं, उन्हें स्थायी करेंगे। शिक्षकों से टीचिंग के अलावा कोई काम नहीं करवाएंगे। स्वास्थ्य की भी गारंटी है। आपके परिवार को अच्छा इलाज करवाने की गारंटी हमारी होगी।
AAP ने राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोमवार को जयपुर में टाउन हॉल कार्यक्रम के दौरान गारंटी कार्ड लॉन्च किया। प्रताप नगर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में टाउन हॉल कार्यक्रम के दौरान पूरे राजस्थान से पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे थे।
हर गांव-शहर में मोहल्ला क्लिनिक खोलेंगे
केजरीवाल ने कहा- हम राजस्थान को करप्शन मुक्त बनाएंगे। सरकार में पैसे की कोई कमी नहीं है। बस करप्शन को रोकने की जरूरत है। हर गांव और शहर में मोहल्ला क्लिनिक खोलेंगे। शहीद होने वाले सैनिकों के परिजनों को एक करोड़ देंगे। हम रोजगार की गारंटी देंगे। सरकारी और निजी सेक्टर में नौकरी देंगे।
‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर सवाल उठाया
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा- 9 साल प्रधानमंत्री रहने के बाद अगर आकर यह कहें कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’। इसका मतलब है कि प्रधानमंत्री ने कोई काम नहीं किया। ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ से हमें क्या मिलेगा? होना चाहिए ‘वन नेशन वन एजुकेशन’, ‘वन नेशन वन इलाज’। करोड़पति और गरीब के बेटे को एक जैसी एजुकेशन मिलनी चाहिए, तब तरक्की होगी। 5 साल में नेता जनता के कब कंट्रोल में आता है, जब चुनाव होता है तो आप समझ गए होंगे यह ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की बात ही क्यों कर रहे हैं ताकि 5 साल तक जनता को शक्ल नहीं दिखानी पड़े।
केजरीवाल बोले- मेरा नारा है ‘वन नेशन ट्वेंटी इलेक्शन’
केजरीवाल ने कहा- अब हमारे देश में हर छठे महीने चुनाव होते हैं तो मोदी जी को बड़ी तकलीफ हो रही है। चुनाव में हर जगह कुछ न कुछ वादा देकर आना पड़ता है और कहना पड़ता है। अगर 5 साल में एक बार चुनाव कर दिया तो यह सिलेंडर 5000 में मिलेगा और मोदी जी 5 साल बाद आकर कहेंगे कि ₹200 माफ कर दिए। यह ढाई सौ किलो जो टमाटर हो रहा है यह 1500 रुपए किलो मिलेगा। कभी मत करना। मेरा तो मानना है कि ‘वन नेशन 20 इलेक्शन’ होना चाहिए। हर तीसरे महीने चुनाव होना चाहिए। नहीं तो यह 5 साल अपनी शक्ल तक नहीं दिखाएंगे। पूरी दुनिया में घूमेंगे। इंडिया में तो 5 साल बाद ही आएंगे। फिर यह हर साल चार बार चुनाव होने चाहिए कभी छत्तीसगढ़, कभी राजस्थान, कभी मध्य प्रदेश। तब जाकर नेता कंट्रोल में रहेंगे। कम से कम शक्ल दिखाने तो आएंगे।
राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा- राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर है। यहां के सरकारी दफ्तरों में आम आदमी के जूते घिस जाते हैं, लेकिन उनका काम नहीं होता। अरविंद केजरीवाल ही हैं, जिन्होंने जो कहा वह कर दिखाया है। करप्शन के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने ठोस काम किया। पंजाब सीएम भगवंत मान ने करप्शन के आरोप में अपने ही स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त कर दिया।
AAP ने इस साल की शुरुआत से ही चुनावी तैयारियों का आगाज कर दिया था। करीब छह महीने पहले ही जयपुर में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने रोड शो किया था। पार्टी ने सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों पर पार्टी का खास फोकस है।
AAP के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा- टाउन हॉल कार्यक्रम के जरिए अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान की जनता से सीधे तौर पर सरोकार रखने वाली गारंटियां दी हैं। आम आदमी के जीवन से जुड़ी शिक्षा, चिकित्सा, किसान, बिजली, पानी, भ्रष्टाचार से छुटकारा जैसे मुद्दे जनता की सबसे बड़ी जरूरत हैं। इन्हीं पर गारंटियां दी गई हैं।
गारंटी कार्ड चुनावी घोषणा पत्र की तरह
अरविंद केजरीवाल ने जिस गारंटी कार्ड को लॉन्च किया है, वह जनता से चुनावी वादे हैं। यह चुनावी घोषणा पत्र की तरह ही है। आप इससे पहले एमपी और छत्तीसगढ़ चुनावों में गारंटी कार्ड जारी कर चुकी है। केजरीवाल घोषणा पत्र के मामले में कांग्रेस और बीजेपी से बढ़त लेना चाहते हैं।