जयपुर, 29 अगस्त। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट नासिर अली नकवी को अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त किया है। नकवी हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में राज्य सरकार की ओर से मुकदमों में पक्ष रखेंगे। अधिवक्ता नकवी वर्ष 2008 से वर्ष 2014 तक भी अतिरिक्त महाधिवक्ता रह चुके हैं।