एक सप्ताह तक हुए विभिन्न कार्यक्रमों का समापन, रक्तदान किया
जोधपुर। सम्राट पृथ्वीराज चहुंआण की 857वी जयंती बुधवार को पावटा बी रोड़ स्थित हनुवन्त गार्डन में मनाई गई। इस दौरान एक सप्ताह तक सम्राट पृथ्वीराज चहुंआण संस्थान के तत्वावधान में जयंती समारोह आयोजित किया गया। यह जयंती समारोह आज संपन्न हो गया।
सम्राट पृथ्वीराज चहुंआण संस्थान के महासचिव राजेन्द्रसिंह ने बताया कि जयंती समारोह के पहले दिन छात्रा वर्ग की भाषण प्रतियोगिता, दो जून को चित्रकला प्रतियोगिता, तीन जून को सम्राट पृथ्वीराज चहुंआण का कला अनुराग पक्ष पर संगोष्ठी, चार जून को सद्भावना दौड़, पांच जून को वृक्षारोपण कार्यक्रम, छह जून को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। बुधवार को जयंती समारोह के अंतिम दिन रक्तदान शिविर व मुख्य समारोह आयोजित हुआ। मुख्य समारोह में महामडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज का सान्निध्य रहा। वहीं अतिविशिष्ठ अतिथि डीआरएम पंकज कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि आईएएस शक्तिसिंह राठौड़ थे। अध्यक्षता महाराव पद्म रघुवीर सिंह देवड़ा ने की। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।