ट्रेलर और कार में हुई भीषण भिड़ंत, मृतकों में पुलिस कांस्टेबल भी शामिल
जोधपुर/सीकर। सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में बुधवार सुबह ट्रेलर और कार के बीच भिड़ंत में चार लोगों की जान चली गई। हादसा फतेहपुर-सालासर हाईवे पर मरडाटू बस स्टैंड के पास हुआ। हादसे में मारे गए चारों युवक जोधपुर के रहने वाले थे। चारों दोस्तों ने करीब सात दिन पहले ही कश्मीर घूमने का प्लान बनाया था।
खांडाफलसा पुलिस थाना के कांस्टेबल रेवताराम चौधरी अपने चचेरे भाई तेजाराम सियाग और दो दोस्त शाहरुख खान और राजू रियाज खान के साथ जोधपुर से मंगलवार रात में निकले थे। सुबह 5 बजे अचानक इनकी कार ट्रेलर से टकरा गई। चारों के शव कार में एक-दूसरे से चिपक गए थे। रेवताराम के साथ उसके चाचा का लड़का तेजाराम सियाग भी था। दोनों जोधपुर के बुड़किया गांव के रहने वाले थे। गांव में दोनों के घर आमने-सामने ही हैं। परिजनों ने बताया कि दोनों बचपन से ही दोस्त की तरह रहते थे। जब रेवताराम की जोधपुर में पोस्टिंग हुई तो तेजाराम भी जोधपुर आ गया। यहां जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद कॉम्पिटिशन की तैयारी करने लगा। गर्मियों की छुट्टियों के चलते इन्होंने कश्मीर घूमने का प्लान बनाया था। तेजाराम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव था। उसने फेसबुक बायो (स्टेटस) पर लिख रखा था- जिंदगी ना मिलेगी दोबारा।
रेवताराम के एक बेटा और बेटी है। एक भाई और 4 बहनें हैं जबकि तेजाराम की शादी नहीं हुई थी। तेजाराम के माता-पिता खेती करते हैं। एक भाई और तीन बहनें हैं। वहीं शाहरुख और रियाज दोनों खांडाफलसा में ही रहते थे। रियाज के एक बेटा और बेटी है। परिवार में 4 भाई और 2 बहनें हैं। शाहरुख की शादी नहीं हुई थी। परिवार में उसका एक बड़ा भाई और दो बहनें हैं। इनका जोधपुर में कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्ट का काम है। इनकी दोस्ती रेवताराम से थी। जब रेवताराम ने कश्मीर घूमने का प्लान बताया तो इन दोनों ने भी साथ चलने को कहा। इस पर तय किया गया कि जोधपुर से वे राजू रियाज खान की कार लेकर निकलेंगे। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात 10 बजे तक थाने में रेवताराम की ड्यूटी थी। रेवताराम के ड्यूटी पूरी करने के बाद ये सभी कार से निकले थे। इतना ही नहीं, कश्मीर घूमने के लिए कॉन्स्टेबल रेवताराम ने एक दिन पहले ही सात दिन की छुट्टी भी अप्लाई की थी। इसमें बताया था कि वह राजस्थान से बाहर घूमने के लिए जा रहा है।
कार को 50 फीट दूर तक घसीटता हुआ ले गया ट्रेलर
फतेहपुर शेखावाटी के सदर थानाधिकारी कृष्ण कुमार धनकड़ ने बताया कि कार जोधपुर की तरफ से फतेहपुर आ रही थी और ट्रेलर फतेहपुर से जोधपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान फतेहपुर-सालासर हाईवे पर मरडाटू बस स्टैंड के पास ट्रेलर ने किसी वाहन को ओवरटेक किया था। ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही कार ट्रेलर के नीचे फंस गई। उसे घसीटते हुए ट्रेलर सड़क से करीब 50 फीट दूर ले गया। हादसे में कार पूरी तरह पिचक गई।