जयपुर, 6 जून। संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी घोटाले मामले में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह व उनके परिवारजनों के खिलाफ की गई बयानबाजी के आपराधिक मानहानि मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को सीएम गहलोत को समन जारी करने के मुद्दे पर बहस पूरी हो गई। कोर्ट अब मामले में 24 जून को प्रसंज्ञान आदेश व समन जारी करने के संबंध में फैसला सुनाएगा।
अदालती आदेश के पालना में दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी है। इससे पहले कोर्ट ने दिल्ली के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर को कहा था कि वे जांच रिपोर्ट पेश कर बताएं कि क्या इस मामले में गजेन्द्र सिंंह आरोपी हैं और क्या सीएम गहलोत ने उनके खिलाफ बिना कारण ही उन्हें आरोपी बताकर बयान दिया है। पुलिस यह भी जांच करे कि क्या संजीवनी सोसायटी घोटाले में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह के परिवार के अन्य लोग भी शामिल हैं। पूर्व में इस मामले में शेखावत ने कोर्ट से समन जारी करने की मांग की थी, लेकिन समन जारी करने से पहले कोर्ट ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से ही जांच कराने का निर्देश दिया था।
गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ने दिल्ली की निचली कोर्ट में संजीवनी घोटाले मामले में सीएम गहलोत के बयानबाजी करने पर उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का दावा दायर किया है।
2023-06-06