शिविर में ज्ञान, ध्यान व नैतिक शिक्षा का बीजारोपण, पांच दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का समापन

Share:-

जोधपुर। तेरापंथी महासभा के तत्वावधान एवं तेरापंथी सभा सरदारपुरा के आयोजन में आचार्य महाश्रमण की शिष्या समणी डॉ. मंजू प्रज्ञा एवं स्वर्ण प्रज्ञा के निर्देशन में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में चल रहा पांच दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का समापन हो गया है।
शिविर में कोलकाता की जयश्री डागा, अहमदाबाद की मीनल चोपड़ा एवं जोधपुर की लता ललवानी ने शिविरार्थियों को जीवन विकास के सूत्र बताए। शिविर प्रभारी कनक बैद के नेतृत्व में महिला मंडल सदस्य कुसुम, योगिता, ललिता, सविता तातेड़, महिला मंडल अध्यक्षा सरिता कांकरिया आदि ने योगदान देकर इसे सफ़ल बनाया। शिविर की प्रत्येक गतिविधि को स्वाति मेहता ने अपना पूरा समय देकर सुनियोजित तरीके से निष्पादित किया।

शिविर में आदर्श बच्चों के रूप में तृप्ति, गुनगुन, आर्या एवं प्रिशा के नाम का चयन किया गया। त्याग, सामायिक एवं मौन की साधना की प्रतियोगिता में बायतु से प्रज्ञा भंसाली, कोमल भंसाली एवं फलसूंड से रचना ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। आज्ञा, अनुशासन की दृष्टि से फलसूंड की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंटरनेट के इस युग में पाली की बालिकाओं ने मोबाइल फोन का सर्वथा प्रयोग वर्जन रखकर आत्मसाधना का प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिविर के अन्तर्गत दो दिन बच्चों को जोधपुर भ्रमण करवाया गया एवं प्रतिदिन दो प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष माणक तातेड़, भूतपूर्व अध्यक्ष उम्मेद सिंघवी, वरिष्ठ श्रावक दौलतमल सिंघवी, सभा के सदस्य निर्मल बैद उपस्थित थे। सभा मंत्री महावीर चोपड़ा ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका वेद एवं अर्चना बुरड ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *