पावटा, 06 जून, भूपेंद्र यादव केंद्रीय मंत्री श्रम रोजगार पर्यावरण मंत्री भारत सरकार पावटा तहसील की विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो के लिए 40 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करते हुए जिला परिषद अजमेर को पत्र लिखा है। ग्राम लाड़ाकावास सरपंच प्रतिनिधि मदन यादव ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने ग्राम पंचायत पाछूडाला में पंचायत भवन के पास पुस्तकालय कक्ष निर्माण लागत 10 लाख, टसकोला में विद्यालय के खेल मैदान में पुस्तकालय कक्ष निर्माण लागत 10 लाख रूपये, ग्राम लाड़ाकाकास स्थिति राजकीय प्राथमिक विद्यालय बावड़ी में कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण लागत 10 लाख रूपये तथा लाड़ाकाबास के ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ई लाईब्रेरी निर्माण के लिए 10 रूपये सांसद कोष से देने की घोषणा की है। विकास कार्यो के लिए राशि स्वीकृत करने पर जन प्रतिनिधियों सहित गामीणों ने मंत्री यादव का आभार जताया है।
2023-06-06