जमीनी विवाद को लेकर लाठी भाटा जंग, आधा दर्जन घायल

Share:-

मदनगंज किशनगढ़। 6 जून। निकटवर्ती बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र के फलौदा गांव में मंगलवार जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार में हुई लाठी भाटा जंग में आधा दर्जन के करीब लोग घायल हो गए। एक ही परिवार के लोगों ने एक दूसरे पर कुल्हाड़ी और डंडों से हमला किया।घायलों को गंभीर हालत में लेकर परिजन राजकीय यज्ञ नारायण अस्पताल पहुंचे। जहां प्रारंभिक उपचार देने के बाद सिर में चोट लगने से दो गंभीर घायलों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मामले के अनुसार फलौदा गांव में रामकरण और कानाराम गुर्जर का परिवार रहता है। पुश्तैनी जमीन पर अब तक शामिलात रह रहे दोनों भाइयों के बीच जमीन के मालिकाना हक को लेकर विवाद है। मंगलवार दोनों भाइयों के परिवार के बीच इसी विवाद को लेकर लाठी भाटा जंग हो गई। इसमें दोनों परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

जमीनी विवाद को लेकर लाठी भाटा जंग में हुई खूनी संघर्ष में परिजन कानाराम पुत्र मांगू गुर्जर ,संतोष पत्नी करतार गुर्जर और करतार पुत्र कानाराम को लेकर पहले राजकीय अस्पताल पहुंचे। इसके बाद दूसरे भाई रामकरण के पुत्र दीपक कुमार, पत्नी लीला और पुत्र दिलीप को लाया गया। इमरजेंसी में घायलों को प्राथमिक उपचार देकर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गया ।अस्पताल में पुलिस को दिए बयान में घायलों ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर उसके बीच कई बार विवाद की स्थिति हो चुकी है। बांदरसिंदरी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *