पौधारोपण कर शहर को साफ सुथरा बनाने में आमजन से मांगा सहयोग

Share:-

आबूरोड, 6 जून (ब्यूरो): नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण द्वारा गांधीपार्क एवं मानपुर स्थित सेनिटेशन पार्क में
पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही इस दौरान नवीन सेनिटेशन पार्क का शुभारम्भ किया गया। आबूरोड शहर को जीरो वेस्ट बनाने के लिए एलआईसी एचएफएल ग्रीन टुमॉरो प्रोजेक्ट द्वारा एक पायलेटिंग प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इसमें मानपुर में एक सेनिटेशन पार्क बनाया गया हैं। यह स्वच्छता पार्क जिसमें मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी, माइक्रो कंपोस्ट सेंटर होगा जिसमें मानपुर के पांच वार्ड व कमर्शियल क्षेत्र के कचरे का निस्तारण किया जाएगा और यही पर कचरे को जीरो किया जाएगा। आबूरोड में कूड़े का पहाड़ नही बने एवं पर्यावरण संतुलित रखना इसका उद्देश्य है। टीम फीडबैक फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया की मानपुर के पांच वार्ड में रहवासियों द्वारा चार प्रकार से कचरा अलग-अलग करके दिया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष द्वारा आमजन से अपील कर अनुरोध किया गया कि आबूरोड को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए गीला व सुखा कचरा अलग अलग कर ही नगरपालिका वाहनों में डालें। इस अवसर पर टीम फीडबैक फाउंडेशन के सचिन कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *