धर्म संस्कृति को बचाने के लिए डी—लिस्टिंग आवश्यक
उदयपुर। उदयपुर के संत समाज ने कहा कि धर्म संस्कृति को बचाने के लिए डी—लिस्टिंग आवश्यक है। इसके लिए सर्व समाज को एकजुट होना होगा और जनजाति बंधुओं के हित की इस मांग को सरकार तक पहुंचाकर यह कार्य करवाकर दम लेना होगा।
जनजाति सुरक्षा मंच राजस्थान के आह्वान उदयपुर में 18 जून को होने वाली डी लिस्टिंग हुंकार रैली की तैयारियों के तहत हुई संत समाज की बैठक में शहर के संत—महंतों ने डी—लिस्टिंग को लेकर विचार रखे। संत समाज उदयपुर के अध्यक्ष चतुर्भुज हनुमान मंदिर हरिदासजी की मगरी के महंत इंद्रदेव दास ने कहा कि धर्म संस्कृति को बचाने के लिए डी—लिस्टिंग का होना आवश्यक है। इसी तरह, मेलड़ी माता मंदिर के महंत वीरमदेव ने कहा कि यदि सभी साधु—संत एकजुट होकर मिलकर यह प्रयास करेंगे तो सरकार को डी—लिस्टिंग के लिए संविधान में संशोधन करना ही पड़ेगा।
डी—लिस्टिंग महारैली जनजाति समाज के हक और उनकी संस्कृति बचाने के लिए
बैठक में वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय नगरी संपर्क प्रमुख भगवान सहाय ने बताया कि डी—लिस्टिंग महारैली जनजाति समाज के हक और उनकी संस्कृति को बचाने के लिए आहुत की जा रही है। इस रैली के माध्यम से यह मांग उठाई जाएगी कि जनजाति समाज के जिस व्यक्ति ने अपना धर्म बदल लिया है, उसे एसटी के नाते प्रदत्त सुविधाएं नहीं मिलनी चाहिए। जब अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संविधान में यह नियम लागू है तो इस वर्ग के लिए यह प्रावधान संविधान में जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्म बदलने वाले अपनी चतुराई से दोहरा लाभ उठा रहे हैं। जबकि मूल आदिवासी अपनी ही मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहा है। इस महारैली में पूरे राजस्थान से जनजाति समाज के लोग अपनी पारम्परिक वेशभूषा एवं वाद्ययंत्रों के साथ एकत्र होंगे और धर्म बदलने वालों से एसटी का स्टेट्स भी हटाए जाने की मांग उठाएंगे। महारैली को लेकर उदयपुर संभाग के जनजाति बहुल कोटड़ा, सराड़ा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा सहित राजस्थान के अन्य क्षेत्रों में जागरण संपर्क का दौर जारी है। प्रारंभ में हुंकार रैली आयोजन समिति के सदस्य हेमेंद्र श्रीमाली ने संतों का स्वागत किया। बैठक में रामद्वारा धोली बावड़ी के महंत दयाराम, मीठाराम मंदिर रावजी का हाटा के महंत रामचंद्र दास,पानेरियों की मादड़ी आश्रम के रामगिरी, पंचमुखी बालाजी मंदिर के महंत हर्षिता दास, अखिल भारतीय कल्लाजी संप्रदाय के कल्याण धाम राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत अशोक परिहार, सर्वेश्वर आश्रम के महंत राधिका शरण, भिखारीनाथजी मठ के प्रतिनिधि टमूनाथ, पंचानाथ, काली कल्याण धाम के महंत नारायण वैष्णव उपस्थित थे।
18 जून को डी लिस्टिंग महारौली
डी—लिस्टिंग हुंकार महारैली के संयोजक नारायण गमेती ने बताया कि 18 जून को डी लिस्टिंग महारैली शहर के एमबी ग्राउंड, आरसीए, महाकाल मंदिर, फील्ड क्लब और नगर निगम से शुरू होगी। सह संयोजक भैरूलाल मीणा ने बताया कि इन स्थानों से रैलियां विभिन्न मार्गों से होते हुए सभा स्थल महाराणा भूपाल स्टेडियम पहुंचेगी।