जयपुर में हुआ ओनारिका मिस एंड मिसेज इंडिया 2023 का पूल साइड फोटो शूट

Share:-

जयपुर ।भारतीय महिलाओं के कॉन्फिडेंस को बढ़ावा देने के लिए ओनारिका मिस एंड मिसेज इंडिया शो का पूल साइड फोटोशूट हुआ। आर्गेनाइजर अमृता श्री ने बताया कि राजस्थान की सब्रांत परिवार की महिलाएं जिनमें डॉक्टरए एडवोकेटए बिजनेस वुमन एवं कुछ घरेलू महिलाएं इसमें अपनी सहभागिता निभाएगी जिसमें डा. दीपम,मधु, विमला, ममता, नीलिमा, मनीषा, ज्योति, पहल, रेणु, जया, मीनाक्षी, जया, राखी राजकुमारी, रेखा,सविता मनु हिस्सा ले रही है । काफी महिलाए इस फोटोशूट में गेस्ट की तरह भी इनवाइट है ताकि प्रोग्राम की थीम समझ सके और आगे जाकर पार्टिसिपेट कर सकेण् पूल साइड पार्टी और फोटोशूट 22 गोदाम स्थित होटल संडे में आयोजित किया गया वाइस प्रेसिडेंट सेल्स देवेंद्र जी ने बताया की इस होटल की खास बात ये है की जयपुर के बीचोबीच स्थित है और हर प्रोग्राम के लिए अनुकूल जगह अवेलेबल है अमृता श्री ने बताया महिलाओं के सम्मान को ध्यान में रखते हुए फैशन शो में कोई कंपीटिशन नहीं रखा गया है और बहुत जल्द ही ग्रैंड फाइनल होगा। अमृता श्री ने बताया की भारत में इस तरह की गतिविधियां महिलाओं के लिए खासतौर से होती रहनी चाहिएए प्रोग्राम में जयपुर के जाने माने आरबीक्यू क्लब लेडिस आ रही हैए फोटोग्राफी हाईटेक फोटोस द्वारा की जाएगी ए अमृता श्री सोशियल एक्टीवीटीज से जुड़ी हुई है और नारी शक्ति को हमेशा आगे बढ़ाते रहने का कार्य करती रहती है। उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर सभी में जोश है और तैयारियां जोरों पर चल रही है। अभी तक अलग अलग प्रकार की ड्रेसेज में फोटोशूट हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *