कठूमर :- उपखंड मुख्यालय पर करीब 51 वर्ष पूर्व सन 1972 में राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय भवन का निर्माण हुआ था जो वर्तमान में आदर्श सीएचसी का तमगा लिए हुए है जिसमे कई कमरों की स्थिति जीर्ण शिर्ण अवस्था होने के चलते भय के वातावरण में कर्मचारी कार्य करते हैं। कमरों की दयनीय स्थिति के बारे में चिकित्सा प्रभारी हेमंत वर्मा के द्वारा कई बार लिखित व मौखिक उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया। लेकिन प्रशासन भी बड़े हादसे का इंतजार करता दिखाई दे रहा है। वही अपनी जान जोखिम में डालकर अनेक कर्मचारी इन कमरों में रहकर कार्य कर आमजन की सेवा कर रहे हैं। वही सोमवार सुबह जैसे डिजिटल एक्स-रे रूम में कर्मचारी पहुंचे आवाज के साथ छत का प्लास्टर नीचे गिर गया गनीमत यह रही कि कर्मचारी बाल बाल बच गए वही करीब दस लाख रुपए की डिजिटल एक्स रे मशीन भी पास ही में रखी थी। जिसको लेकर कर्मचारियों ने मशीन के बारे में पूछने पर आशंका व्यक्त की। और कुछ समय के लिए एक्स-रे कार्य में रूकावट होने के चलते एक्स-रे कराने आए रोगियों को भी इंतजार करना पड़ा।
प्रातःकाल कर्मचारी कमरे में काम कर रहे थे जैसे ही प्लास्टर गिरने लगा कर्मचारी भागकर बाहर निकले। इस कमरे में डिजिटल एक्स-रे फिल्म मशीन आदि रखी हुई थी। पूर्व में भी प्लास्टर उखड़ कर गिरने की घटनाएं हो चुकी है। कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। और मरम्मत कराने की मांग की है ।