सोमवार को खनिज विभाग की टीम ने अवैध खनन को लेकर कार्यवाही करते हुए आंधी थाना क्षेत्र में सानकोटडा के बरकडा से अवैध खनन करते हुए दो जेसीबी मशीन व एक ट्रैक्टर ट्राली जब्त किया है। माइनिंग विभाग के फोरमैन मनीष कुमार ने बताया की क्षेत्र में स्थित मार्बल पत्थर की खाने तो पहले ही बंद हो चुकी है। लेकिन बंद खानों से भी खनन माफिया चोरी छिपे अवैध खनन करते हैं। फोरमैन मनीष कुमार ने बताया की उन्होंने सोमवार को सानकोटडा के बरकडा में औचक निरीक्षण के दौरान आरएसी जवानों एवं आंधी थाना पुलिस की सहायता से अवैध खनन करते हुए दो जेसीबी मशीन व एक ट्रैक्टर ट्राली जब्त किया गया। फोरमैन मनीष कुमार ने बताया की तीनों वाहनों को जब्त कर ट्रैक्टर चालक लक्ष्मण शर्मा निवासी पातलवास थाना आंधी व जेसीबी चालक रंगलाल मीणा व गिर्राज मीणा निवासी सानकोटडा थाना आंधी जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया। गोरतलब है की क्षेत्र में बंद पडी मार्बल खानों से अवैध खनन सहित अन्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आरएसी के 25 जवानों को तैनात किया गया है।
2023-06-05