टोडेश्वर महादेव मंदिर से माजोडाई डूंगरी तक निकाली कलश यात्रा, 151 महिलाएं ने लिया भाग

Share:-

माजोडाई डूंगरी पर हनुमान मंदिर में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ व शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित

भानपुर कलां, 5 जून टोडा मीना में माजोडाई डूंगरी पर स्थित हनुमान मंदिर में सोमवार से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ व शिव परिवार मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसको लेकर सुबह करीब सवा 10 बजे टोडेश्वर मन्दिर से कार्यक्रम स्थल तक कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा को जमवारामगढ़ पूर्व विधायक जगदीश नारायण मीना ने झंडे की विधिवत रूप से पूजा अर्चना के बाद रवाना किया। बैंड बाजे की साथ रवाना हुई कलश यात्रा में भगवान के जयकरों से आसमान गुंजायमान हो गया। बैंड बाजे के साथ करीब 151 महिलाएं सिर पर कलश नारियल लेकर गुजरी जिससे रास्ते का वातावरण भक्तिमय नजर आया। कलश यात्रा करीब 2 घण्टे बाद माजो डाई डूंगरी कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जहां पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रियों का स्वागत किया गया।

श्रद्धालु शंकरलाल, दामोदर प्रसाद मीना ने बताया कि नन्ददास महाराज की असीम कृपा से बुद्धनाथ महाराज के सानिध्य में सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। मंगलवार 6 जून से 11 जून तक वृंदावन के भागवताचार्य योगेंद्र भारद्वाज द्वारा प्रतिदिन सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक भागवत कथा पाठ का आयोजन किया जाएगा। 12 जून को शिव परिवार मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दौरान यज्ञाचार्य बुद्धनाथ महाराज व कमलेश शास्त्री द्वारा हवन यज्ञ कार्यकम करवाया जाएगा। कार्यक्रम समापन के दौरान भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में शंकरलाल, जगदीश नारायण, पोखरमल, दामोदर, ग्यारसीलाल पालड़ा डूंगरी, बद्रीनारायण आदि आदि कार्यक्रम में विशेष सहयोगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *