सांसद जौनापुरिया द्वारा जलदाय विभाग में घुसकर अधिकारियों से मारपीट अभ्रदता के मामले में बयान दर्ज

Share:-

टोंक। :सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया द्वारा जलदाय विभाग में घुसकर अधिकारियों से मारपीट अभ्रदता के मामले में सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया टोंक आई और बयान दर्ज किये। जानकारी के अनुसार सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जलदाय विभाग में प्रदर्शन किया था। इस दौरान वे भीड़ के साथ कार्यालय में घुस गये थे, और अधिकारियों के साथ मारपीट कर अभ्रदता करते हुए तोडफ़ोड़ भी कर दी थी, जिसका ममाला अधिकारियों ने पुलिस थाना कोतवाली में सांसद जौनापुरिया व उनके सार्थियों के खिलाफ दर्ज कराया था।

इस मामले में सीआईडी (एसीबी) अजमेर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया टोंक पहुंची और अधिकारियों व गवाही के बयान दर्ज किये। ज्ञात रहे कि सांसद जौनापुरिया अधिकारियों से बदतमीजी अभद्र व्यवहार मारपीट के आदि हो चुके। मालपुरा में एक मामले में उन्हें कुछ दिन पूर्व अदालत से जमानत करानी पड़ी थी, साथ ही सांसद जौनापुरिया पर साम्प्रदायिक सदभाव बिगाडऩे के भी पुलिस में मामले दर्ज है, जिनकी भी जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *