एसपी खुद पहुंचे हार्डकोर बदमाशों की धरपकड़ करने ,सूरजपोल क्षेत्र से बारह आरोपी गिरफ्तार

Share:-

उदयपुर, 5 जून(ब्यूरो)। पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव पदभार ग्रहण करने के तीसरे दिन सोमवार को शहर के हार्डकोर अपराधियों की धरपकड़ के लिए निकल गए। चलाए गए अभियान के तहत सूरजपोल क्षेत्र से बारह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने कहा था कि अब जिले में अपराध पर काबू पाने के लिए हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा। जिसके तहत सोमवार को वह सबसे पहले खुद आफिस से निकले तथा सूरजपोल क्षेत्र में अपराधियों को खंगालना शुरू किया। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह, उप अधीक्षक क्षिप्रा राजावत, सूरजपोल थानाधिकारी दलपतसिंह के साथ थाने का जाब्ता मौजूद था।

पुलिस अधीक्षक सूरजपोल क्षेत्र की संकरी गलियों से होते हुए अपराधियों के घर पहुंचे। इस दौरान बारह बदमाश उनके हाथ लग गए। उन्होंने कहा, कि अभियान पूरे जिले में जारी रहेगा और इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी। अभियान के दौरान जिले के हिस्ट्रीशीटर, वांटेड और असामाजिक तत्वों को पकड़ने का प्रयास करेंगे। इसके बाद उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के अभियान से ना केवल अपराधियों में भय व्याप्त होगा, वहीं अपराधों में भी काफी हद तक सुधार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *