आबूरोड, 5 जून (ब्यूरो):उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के मदार पालनपुर रेलखण्ड पर स्वरूपगंज -भीमाना स्टेशनों के बीच अगले दो दिन मंगलवार एवं बुधवार को ट्राफिक ब्लॉक रहेगा। इससे दो ट्रेन अपने आरंभिक स्थलों से निरस्त रहेगी।
रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार सरूपगंज-भीमाना स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 771 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्राफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते गाडी संख्या 14821, जोधपुर – साबरमती रेलसेवा 6 जून तथा गाडी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा 7 जून को रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 11089 भगत की कोठी पुणे रेलसेवा 6 जून को भगत की कोठी स्टेशन से 1 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
2023-06-05