आम बीमा सेवानिवृत कर्मचारी समिति की वार्षिक बैठक आयोजित

Share:-

मेडीक्लेम प्रीमियम पर जीएसटी हटाने की मांग

जोधपुर। आम बीमा सेवानिवृत कर्मचारी समिति की 11वीं वार्षिक बैठक पीसी जैन की अध्यक्षता और जनरल इंश्योरेंस पेंशनर्स ऑल इंडिया फैडरेशन के उप महासचिव श्याम माथुर के आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
समारोह को सम्बोधित करते हुए न्यू इंडिया और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक तथा समिति के मुख्य संरक्षक केएन भंडारी ने बताया कि हेल्थ इंश्योरेंस टीपीए का कार्यालय जोधपुर में जल्द ही खुल जाएगा जिससे सभी को मेडीक्लेम दावों का बिना देरी निस्तारण होकर भुगतान किया जा सकेगा। मुख्य अतिथि श्याम माथुर ने कहा कि वित्त मंत्रालय के आला अधिकारियों और जिप्सा प्रबंधन ने विश्वास दिलाया है कि आम बीमा सेवानिवृत कर्मियों की पारिवारिक पेंशन में 15 फीसदी की बजाए 30 फीसदी राशि किए जाने का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने केंद्रीय सरकार से मांग की है कि मेडीक्लेम प्रीमियम पर जीएसटी हटाई जाएं। समारोह को पीसी जैन, देवदत्त गज्जा, दशरथ मुनोत और अनिल भंडारी ने भी संबोधित किया और सुधीर भंडारी ने सभी का आभार ज्ञापित किया। समारोह का संचालन विजय पटवा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *